पत्रकार हितों के लिए सशक्त संघर्ष करने वाले मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार शलभ भदौरिया भदौरिया चाय पर पत्रकार साथियों से रूबरू हुए । इस अवसर पर पत्रकारों से अपनी बात साजा की

Listen to this article

उज्जैन। पत्रकार हित में हम सबको संगठित रहना होगा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का गठन पत्रकारों के हितों के लिए हुआ है। कई वर्षों से यह संघ पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करता आ रहा है।अखबार मालिक वो अच्छा मालिक है। जो अपने मजदूर का शोषण कर सके मजदूर वह अच्छा है। जो अपनी मेहनत की पुरी मजदूरी वसूल ले।
यह विचार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में दिप प्रचलित कर माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार का सरकार से कुछ प्राप्त करना अधिकार है तो पत्रकारों को भी समाज और प्रदेश के प्रति कुछ दायित्व होना चाहिए। हमें यह भी देखना है कि हम समाज के प्रति किन दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर सोसायटी फॉर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा ने श्री भदौरिया का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित ने भी संबोधित किया।वहीं नरेन्द्र सोनी जी ने भी पत्रकारों के लिये सुविधाओं का अभाव व सरकार के विझापन के भेदभाव पर बात रखी संचालन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव रामचन्द्र गिरि ने किया। आभार संघ के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर ने माना। इस दौरान संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार त्रिपाठी, संभागीय कोषाध्यक्ष अरुण राठौर, जिला महामंत्री हेमन्त भोपाळे, उदय चंदेल, पवन गरवाल, अभय तिरवार, राजेश रावत श्याम भारतीय रुपेश तिवारी , हितेंद्र सेंगर, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, दाराखान खालिक मंसूरी चंचल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे