*थाना तराना पुलिस ने किया, लूट के प्रकरण का 24 घण्टे में खुलासा* ।
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनकर टिका लगाने के बहाने घरो की रैकी कर लुट करने वाली महिला आरोपिया गिरफ्तार* ।
*महिला आरोपिया से सोने की एक हाथ की चूडी कुल किमती 46000 रु एवं घटना में प्रयुक्त चाकु बरामद*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में संपति संबंधी अपराधो के आरोपियों की धरपकड़/गिरफ्तारी व अवैध गतिविधियां जैसे जुआ सट्टा चलाना, शराब परिवहन व निर्माण करना, अवैध वसूली, अवैध निर्माण करने वाले गुंडे/बदमाशो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *डॉ रविन्द्र वर्मा* एवं अनुविभागीय अधीकारी पुलिस अनुभाग तराना *श्री राजाराम अवास्या* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना *श्री संजय मंण्डलोई* व टीम द्वारा महिला के साथ लुट कारित करने वाली एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना तराना पर दिनांक 13.12.2021 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि तीन–चार दिन पुर्व एक महिला अपने आप को आंगनवाडी कार्यकर्ता का बताकर मेरे घर पर आई थी और मेरा आधार कार्ड देखा था व टिका लगाने के बारे मे पूछा व मेरा मोबाईल नं. ले कर गई थी ।आज दिनांक 13.12.21 को उस महिला ने मुझे फोन लगाकर पूछा कि आप कहां हो तो मैने कहा कि मै घर पर हूँ तो वह बोली मै आती हूँ । करीब आधे घण्टे बाद वह महिला घर पर आयी मैने दरवाजा खोला तो महिला बोली मै आंगनवाडी से आई हूँ व पुछा की कोरोना का कार्ड बन गया है क्या अपना आधार कार्ड दिखाओ मै घर मे आधार कार्ड लेने आई तो महिला भी अंदर आ गई व चाकू निकालकर मुझे डरा धमकाकर मेरे गहने निकालने का बोली मैने कहा नही निकालूंगी तो मेरे साथ धक्का मुक्की की व मेरे सिर मे ईट की मारी जिससे सिर मे चोट लगी और सोने की एक कान की बाली व हाथ की चूडी निकालने लगी जिससे मेरे दोनो हाथ मे व कान मे भी चोट लगी तो वह अज्ञात महिला सोने की एक हाथ की चूडी व एक कान की बाली व एक मेरा मोबाईल सेमसंग कंपनी का भी छीन कर ले गई। उक्त रिपोर्ट पर से *अपराध क्र 663/2021 धारा 394 भादवि* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
प्रकरण में वरिष्ठ आधिकारीयो के निर्देशन में टीम बनाई गई एवं मुनासिब निर्देश दिये गये। फरियादिया व्दारा बताए गये उक्त अज्ञात महिला के मोबाईल नंबर की सायबर सेल से कॉल डिटेल व तकनीकी संसाधनों के आधार पर उक्त आरोपीया निवासी नयापुरा तराना को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ आरोपीया द्वारा उक्त अपराध घटित करना बताया गया व सख्ती से पूछताछ करते मश्रुका व घटना में प्रयुक्त चाकु बरामद किये गये। प्रकरण में शेष मश्रुका मोबाईल एवं सोने की बाली के संबंध में पूछताछ की जा रही है व प्रकरण की विवेचना जारी है।
*जप्त माल मश्रुका*
1. सोने की एक हाथ की चूडी किमत लगभग 46000 रु।
2. घटना में प्रयुक्त चाकु, आरोपीया से जप्त किया गया ।
*सराहनीय भुमिका*
थाना प्रभारी तराना श्री संजय मंण्डलोई, उनि बाबूलाल चौधरी, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल), प्रआर 856 राजपाल चंदेल थाना तराना प्रआर 352 रामेश्वर पटेल, प्रआर 1274 मांगीलाल, प्रआर 1290 मानसिह, प्रआर 53 महेश मालवीय, आर. 952 आदिराम, आर. 1599 रामसोनी, आर 93 संतोष पटेल , म.आर. 526 निधि म.आर. 266 रमा मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।
2021-12-15