भगवान श्री महाकाल के अनन्य भक्त न सिर्फ़ हिन्दू बल्कि अनेक धर्मावलंबी होकर भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा रखते हैं. बहुत से धर्मावलंबी नियमित शिखर दर्शन करते हैं. मंदिर के पुजारी श्री बाला गुरुजी ने बताया कि नियमित दर्शनार्थिगण श्री सन्नी जायसवाल के साथ महाराष्ट्र से श्री
शम्मी जायसवाल,श्री जुनैद इदरीस शेख, श्री श्याम कुमार आदिअनेक वर्षोँ से मंदिर दर्शन हेतु आते हैं व मन्दिर के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही दान भी करते हैं.
मन्दिर प्रबन्धन ने बताया कि अनेक धर्म क़े अनुयायी बाबा क़े दर्शन हेतु सामान्य श्रद्धालू की तरह आते हैं.
व्यर्थं में ही अनेक बार सोशल मीडिया में कथित विघ्न कारक, असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास करते हैं. इसी प्रकार कुछ फोटो मीडिया में अनर्गल वर्जन के साथ प्रसारित किये जा रहे हैं जबकि बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले श्री जुनैद इदरिस शेख स्वयं मन्दिर कार्यालय में उपस्थित हए व सभी के सम्मुख अपनी श्रद्धा की अभिव्यक्ति की. उन्होंने मन्दिर को बताया कि उनका महाराष्ट्र में
“”महाकाल के भक्त “”
नाम से मंडल है जो बाबा की सेवा में अनेक कार्य करते हैं. उन्होंने
“” जै श्री राम “” व
“” जै श्री महाकाल “”
के साथ दर्शन – वंदन किया जाना भी बताया.
उनके समूह ने अभी यंहा
110 किलो ग्राम लड्डू,
110 किलो दूध खीर
वितरण एवं भगवान महाकाल का महारुद्र अभिषेक पूजन किया. श्री जायसवाल ने बताया कि गोंदिया में “”स्वयभू-शिवलिंग””
मंदिर है जिससे हमारा पूरा शहर शिवभक्त है. उन्होंने अनुरोध किया कि मंदिर मे की जाने वाली विभिन्न पूजन, अभिषेक की जानकारी हेतु अतिरिक्त व्यवस्था की जाने से हम सभी लाभान्वित हो सकेंगे.
मन्दिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़ ने सभी का भगवान महाकाल का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया व प्रसाद भेँट किया. मन्दिर अधिकारीगण श्री गेहलोत, श्री जूनवाल व आर के तिवारी आदि उपस्थित थे.
2021-10-28