उज्जैन आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत बैंकों का मेगा आउटरीच कैंपेन 21 अक्टूबर को

Listen to this article

आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत बैंको का मेगा आउटरीच कैंपेन 21 अक्टूबर को

उज्जैन 20 अक्टूबर । आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देश से त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिले की विभिन्न बैंको द्वारा क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन 21 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे से कालिदास अकादमी कोठी रोड उज्जैन में किया जा रहा है।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री महोदय, सांसद महोदय, विधायक महोदय, एवं जिलाधीश महोदय उज्जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रशासनिक अधिकारी समेत अन्य सभी बैंको के वरिष्ठ अधिकारी, शाखा प्रबंधक व अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में 25 से अधिक बैंक की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश सभी हिताधिकारियों एवं ग्राहकों के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओ के अंतर्गत जनसमुदायों, किसानों, उद्यमियों तथा व्यवसायों तक ऋण की उपलब्ध्ता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना है।
ग्राहकों तक वित्त पोषण की विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएम-स्वनिधि, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टेंडअप इंडिया, कृषि संरचना विकासकोष, पशुपालन, मछलीपालन एवं अन्य केन्द्र और राज्य की योजनाओ से आच्छादित करना है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जनसमुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। कार्यक्रम को सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंको एवं राज्य सरकार के विभागो द्वारा स्टाल लगाए गए है। जिसके माध्यम से योजनाओ की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिले भर से योजना से लाभ प्राप्त करने वाले ग्राहकों के आने की संभावना है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे