पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही शुरू

Listen to this article

*थाना चिमनगंज ने एक आरोपी को अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने पर किया गिरफ्तार* ।
*अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी* ।
*अवैध रूप से शराब का परिवहन/ निर्माण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध*।
*धारदार हथियार लेकर घूमते आरोपी को किया गिरफ्तार*।
*अवैध रूप से जुआ एवं सट्टे का कारोबार चलाते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन “ *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल*” के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही व अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।

*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
उज्जैन शहर के सभी थाना क्षेत्र में मारपीट करने डराने, धमकाने वह आतंक फैलाने वाले गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 31 प्रकरण दर्ज कर 37 आरोपियों को माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया गया ।

*आबकारी अधिनियम*
*थाना इंगोरिया क्षेत्र* में एक आरोपी को अवैध रूप से कच्ची शराब ले जाते पकड़ा गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 563/21 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*थाना बिरलाग्राम क्षेत्र* में 02 आरोपियों को अवैध रूप से कच्ची शराब ले जाते पकड़ा गया जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक क्रमशः 528/21 ,529/21 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना।

*आर्म्स अधिनियम*
*थाना माधवनगर क्षेत्र* में एक आरोपी को अवैध रूप से एक धारदार छूरा लेकर घूमते पकड़ा गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 623/21 धारा 25 आर्म्स अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

*जुआ/सट्टा अधिनियम*
*थाना माधवनगर* क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से सट्टा चलाते पाए जाने पर आरोपी पर कार्यवाही करते हुए थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 625/2021 धारा 4 (क)विधिवत कार्यवाही की गई।

रासुका*
*थाना खाराकुआ क्षेत्र* में एक आरोपी श्रीमान जिलाधीश महोदय के द्वारा दिए गए जिलाबदर आदेशों का उल्लंघन करते पाया गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 227/21 धारा 14 रासुका अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

*एनडीपीएस एक्ट*।
*थाना चिमनगंज* में 01 आरोपी को अवैध रूप से 1 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग ₹17000/- रू. ले जाते पकड़ा गया , जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1030/21 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे