*संजा विसर्जन के दूसरे दिन कन्या भोज संपन्न*
उज्जैन 08 अक्टूबर। श्री महाकालेश्वर मंदिर मंदिर में उमा सॉझी महोत्सव में संझा के विसर्जन के अगले दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कन्या भोज आयोजित कर परंपरा का निर्वहन किया गया। कन्या भोज मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में कन्याभोज का अयोजन कर सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कन्याओं का तिलक कर उपहार भेंट किये गये।