उज्जैन अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने या अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को शासन के प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन में 25 /10/2021 निशुल्क नर्सिंग पात्रता व 14/10/2021 से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं

Listen to this article

*अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना*

उज्जैन 07 अक्टूबर। मध्य प्रदेश शासन की अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अस्पृश्यता निवारण के लिये सम्पूर्ण मप्र में निवासरत अनुसूचित जातियों के लिये संचालित है। इसके तहत विवाहित दम्पत्ति में वर अथवा वधु जिसमें एक सवर्ण हो, दूसरा अनुसूचित जाति वर्ग का हो उसे नियमानुसार दो लाख रूपये स्वीकृत कर ईपैमेन्ट के माध्यम से भुगतान किये जाते हैं। साथ ही प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान भी है।
जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि इस इेतु आवेदक दम्पत्ति को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होता है। जिसमें समग्र आई डी, आधार कार्ड, कक्षा 10 की अंकसूची, अ.जा. वर्ग का स्थाई जाति प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी और सामान्य जाति का प्रमाण-पत्र महापौर/पार्षद/जनपद सदस्य/सरपंच द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। साथ ही यदि दम्पत्ती में से एक पिछडा वर्ग का सदस्य हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र ही मान्य है। इसके अतिरिक्त मूल निवासी प्रमाण पत्र, संयुक्त बैंक खाता/हिन्दू विवाह के 03 फोटो तथा हिन्दु विवाह अधिनियम 1955 के प्रावधन अन्तर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होता है। साथ ही दम्पत्ती द्वारा शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होता है । इस वर्ष 2021-22 में 15 दम्पत्तियों को प्रति दम्पत्ति राशि 02 लाख रुपये के मान से कुल राशि 30 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने या अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन में दिनांक 25.10. 2021 से निःशुल्क नर्सिंग पात्रता प्रवेश परीक्षा (GNAT & PNST) प्रशिक्षण दिया जाएगा दिनांक 14.10.2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है. केन्द्र के प्राचार्य श्री एमके यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिये पात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की छात्राये जिन्होंने विज्ञान संकाय (भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान) एवं अंग्रेजी विषयों से कक्षा 12वी की परिक्षा उत्तीर्ण की हो। प्रशिक्षण के लिए 50 सीट है। केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश गेरिट के आधार पर होगा पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी केन्द्र में निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन जमा कर सकते है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे