सिद्धाश्रम रामधाट पर वैदिक मंत्रों से विझान से होने वाले विषय पर कार्यशाला प्रतियोगिता हुई

Listen to this article

* सिद्धाश्रम रामघाट पर जीवन में मंत्रों की उपयोगिता वैदिक मंत्रों मे विज्ञान और विद्यार्थियों को उनसे होने वाले लाभ विषय पर कार्यशाला संपन्न! उज्जैन – शक्तिपात आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी नारदा नंद जी सिद्ध महायोगी सिद्धाश्रम रामघाट की प्रेरणा से सिद्ध आश्रम रामघाट पर वैदिक विद्वान ब्राम्हण बच्चों का कार्यक्रम हमारे जीवन में मंत्रों की उपयोगिता वैदिक मंत्रों में विज्ञान और विद्यार्थियों को उनसे होने वाले लाभ विषय पर एक कार्यशाला और वैदिक मंत्र प्रतियोगिता उज्जैन के वैदिक विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई इस कार्यक्रम में सिद्धासन के संस्थापक स्वामी नारायण आनंद जी सरस्वती की वरद पावन उपस्थिति में तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी के मुख्य आथित्य मैं वैदिक बटुक विप्र ब्राह्मण बच्चों को प्रशिक्षित किया गया इस अवसर पर पंडित शैलेंद्र द्विवेदी सुमित रावल हेमंत शुक्ला सौरभ ओझा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर वेद अंताक्षरी आयोजन किया गया तथा चयनित विप्र ब्राह्मण विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया कार्यक्रम के संयोजक शिव शरणम सेवा संस्थान परमार्थिक न्यास के संयोजक पंडित विजय रावल ने बताया कि इस अवसर पर वेद परंपरा के आचार्य पंडित गोपाल शुक्ल ने वेदिक मंत्र और विज्ञान विषय पर सभी विद्यार्थियों को अपना व्याख्यान दिया इस अवसर पर विशाल शर्मा संदीप शर्मा कृष्णानंद प्रियांश दुबे कृष्णा शर्मा पुष्कर त्रिवेदी मोहित रावल शिवम शर्मा आदित्य शर्मा विशाल शर्मा पवन मेहता आदि विद्यार्थियों ने वैदिक अंताक्षरी में भाग लिया भवदीय पंडित शैलेंद्र द्विवेदी सचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मुख्यालय उज्जैन*

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे