चिमनगंज थाना क्षेत्र की शारदा होंग्स कॉलोनी की सनसनीखेज चोरी का खुलासा अंतराज्यीय चोर गिरोह से
लाखों का माल बरामद पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उज्जैन श्री अमरेंद्र सिंह के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज उज्जैन के अनुभवी कुशल मार्गदर्शन थाना चिमनगंज क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी चिमनगंज जितेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो व्यवसायिक नकबजन (चोर) को पकड़ने में सफलता प्राप्त की और शारदा होम्स कॉलोनी में रहने वाले लालचंद राजवानी के सुने घर से चोरी किया गया लाखों का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की
घटना का संक्षिप्त विवरण शारदा होम्स के निवासी लालचंद राजवानी अपने परिवार के साथ दिनाँक 27 अगस्त 2021 को गोधरा गुजरात पारिवारिक कार्य से गये थे वापस दिनाँक 13/09/2021 को घर आये तो देखा कि सुने घर मे मौका पाकर मुख्य दरवाजे का कुन्दा तोड़ कर कोई बदमाश घर में घुसा और कबर्ड में रखे नगदी 25 हजार रु. करीब 25 तोला सोने व करीब पौन किलो चांदी के जेवर आदि चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट थाना चिमनगंज पर दिनाँक 13/09/2021 को की थी जिस पर अपराध क्रमांक 943/21 धारा 454, 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध
किया गया।
तरिका वारदात उज्जैन के पड़ोसी जिला आगर के नलखेड़ा निवासी दो व्यवसायिक नकबजन (चोर) जो अपनी बलेनो कार में बैठ कर रात में निकल जाते और किसी भी कॉलोनी के बाहर गाड़ी खड़ी कर कॉलोनी में घूम फिर का ताला लगे सुने मकान को टारगेट कर अपने साथ लाये दरवाजा के कुंदे को तोड़ने वाले विशेष औजार का उपयोग कर बिना ताला तोड़े बिना शोर मचाये बड़ी सफाई से घर में प्रवेश कर अलमारी को भी उसी विशेष औजार से खोल
कर उसमें रखे नगदी, सोना चांदी के जेवर आदि पर हाथ साफ कर दरवाजा गिरफ्तार आरोपी नलखेड़ा जिला आगर के दो व्यवसायिक चोर जिनकी उम्र क्रमशः 40 वर्ष एवं 31 वर्ष है । जिनमे
बाहर से लगा कर भाग जाते है।
से एक के विरुद्ध करीब 15 अपराधिक प्रकरण एवं दुसरे के विरुद्ध करीबन 5 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
दोनो आरोपीयों के विरुद्ध राजस्थान में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। जप्त संपत्ती 02 सोने के कंगन, 01 सोने की चेन 03 सोने की जेन्टस अंगुठीया 05 सोने की लेडिज अंगुठीया, 01-01 चाँदी की लक्ष्मी जी एवं गणेज की मुर्ती 01 चाँदी की कटोरी 06 चाँदी के सिक्के 02 जोडी सोने की कान की बाली, 01 सोने का हार सेट 01 मंगल सूत्र का पेण्डल व 08 सोने के मोती 02 सोने के नाक के काटे 01 चाँदी का नारीयल 01 चाँदी की लक्ष्मी नारायण की मुर्ती 01 चाँदी का नोट 01 चाँदी का ब्रेसलेट 01 चौंदी की लेडिस अंगुठी, 02 चाँदी की जेण्टस अंगुठीया व 19 चाँदी के सिक्के एवं 20 हजार रुपये नगद
अपराध में प्रयुक्त आरोपी की एक बलेनो कार क्र MP-13-CD-6209 एवं औजार । अन्य चोरी का खुलासा- उपरोक्त दोनो बदमाशों ने थाना चिमनगंजमंडी में दिनांक 07/09/2021 को तिरुपती धाम
कॉलोनी में दिपक चंचलानी के घर मे रात्री में इसी तरिका वारदात से चोरी करना कबुल की है। जिसका भी
अनुसंधान किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य उपरोक्त अंतराजीय चोर गिरोह को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र भास्कर थाना प्रभारी चिमनगंजमंडी उनि रविन्द्र कटारे, उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार, प्र. आर.862 राजपाल सिंह यादव, प्र. आर. 1110 दिनेश सिंह, प्र. आर. 1237 आशुतोष नागर, आर. 1129 शैलेष योगी, आर. 1448 श्यामवरण गुर्जर, आर. 304 नवदीप भट्ट, आर. 343 हिमांशु सैनिक 176 चन्दन सिंह नरवरीया एवं चालक सैनिक 136 अर्जुन सिंह ठाकुर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
2021-09-19