उज्जैन आज शनिवार को दुसरे दिन प्रेस क्लब द्वारा स्थापित गणेश जी की आरती मे जिला पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल एवं आचार्य शेखर जी महाराज के द्वारा दिप प्रचलित कर श्री गणेश जी की आरती की

Listen to this article

*उज्जैन प्रेस क्लब पर पहुंचे महामंडलेश्वर श्री आचार्य शेखर जी महाराज और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल और की पूजा अर्चना।*

आज उज्जैन प्रेस क्लब पर गणेश जी की पूजा अर्चना करने श्री महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी महाराज ओर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल पहुंचे इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीविशाल हाड़ा सचिव उदय सिंह चंदेल उपाध्यक्ष विक्रम सिंह कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय|
औपचारिक चर्चा में महामण्डलेश्वर आचार्य शेखर जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल दोनों ने बाबा महाकाल मे दर्शन को लेकर पोटो काल पर कहा पोटो काल एक साधारण व्यवस्था हे जो लोग सक्षम है उन्हे पोटो काल ओर वीआईपी की राशि देने मे कोई फर्क नहीं पड़ता है ओर आम दर्शनार्थियों के लिए भी व्यवस्था बडा दी जाएगी और गर्भ गृह अभी दर्शनार्थियों के लिए बन्द ही रहेगा उनका कहना है कि महाकाल बाबा मे वो दिव्य शक्ति की उर्जा हे जो आपको उनकी ज्योति की किरणों से ही दुर से प्रभावित करती है ये मेने एक धंटे की पुजा में अनुभव किया है
आचार्य शेखर जी महाराज ने बताया जिसके मन में महाकाल बाबा की आस्था हे वह बाबा को छुने पर नहीं दुर से ही सफलता पुन्य प्राप्ति होती है अतः दुर से भी दर्शन करने पर आपको वही फल प्राप्ति होती है। आचार्य जी ने कहा कि डी मार्ट में दो तीन धंटे लाईन में लग सकते हैं तो महाकाल मंदिर में क्यो नही
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र तिवारी सुखराम सिंह तोमर संजय शुक्ल श्याम भारतीय कार्यकारिणी सदस्य हर्ष जयसवाल जितेंद्र ठाकुर शादाब अंसारी भूपेंद्र सिंह भुतडा निलेश खोयर, धर्मेंद्र भाटी धर्मेंद्र सिरोलिया जगदीश परमार विश्वास शर्मा दीपक भारती देवेंद्र पुरोहित जी सहित संपूर्ण पत्रकार जगत मौजूद थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे