वाहन चोर पुलिस गिरफ्त मे* ।
*गिरफ्तार आरोपी से कुल 04 वाहन मोटर सायकल जप्त* ।
*जप्त वाहन मोटर सायकल किमती करीब पांच लाख रुपए*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा गुण्डे बदमाशो व अवैध शराब रखने, बेचने वालो व वाहन चोरी को रोकने एवं त्यौराहो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *अमरेन्द्र सिंह* तथा नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ए.आर. नेगी* के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 19.08.2021 को थाना पंवासा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की थाना पंवासा क्षेत्र से चोरी गई मो. सा. क्रमांक एमपी 13 एम जी 0794 को एक व्यक्ति बेचने के लिए उद्योगपुरी मक्सी रोड पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर से थाना पंवासा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर व घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके कब्जे से मो.क्र. एमपी 13 एम जी 0794 को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुछताछ में आरोपी ने बताया की उक्त वाहन को मेने केसर बाग कालोनी के पास से चुराया था । जप्त थाना पंवासा के अपराध क्रमांक 556/21 धारा 379 भादवी मे चोरी गयी थी। आरोपी पुछताछ करने पर उसके दोस्तो से अन्य चोरी की मोटर सायकलो को धारा 4 (1) (4) 102 जाफ 379 भादवी मे जप्त किया गया।
फरार आरोपी संख्या – 02 फरार आरोपियों की तलाश हेतू भरसक प्रयास लगातार जारी है।
*जप्त वाहनो का विवरण*
1. हीरो एच एफ डीलक्स MP 13 MG 0794 कीमती लगभग 50,000 रू।
2. बजाज पल्सर कीमती लगभग एक लाख रुपए।
3. बुलेट काले वह लाल रंग के पट्टे की कीमती लगभग दो लाख रु।
4.केटीएम ड्यूक सफेद कलर की कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपये
उक्त आरोपीगण जिला देवास एवं शाजापुर के कंजर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर उज्जैन के आसपास के जिलो मे आडर बुक करते है और महंगी बाईक चोरी कर आसपास के जिलों में बेचते है।
*सराहनीय कार्य*
उनि, गजेन्द्र पयरिया थाना प्रभारी थाना पंवासा उनि रास्ती गुर्जर कार्य प्रआर 1194 विनोद ठाकुर कार्य प्रआर 1273 नीरज पटेल कार्य प्रआर. 797 रवि शार्मा आर. 1150 संजय बिजापारी, से प्रेम गोयल की सराहनीय भूमिका रही।
2021-08-20