Featured Video Play Icon

उज्जैन धर्म यात्रा तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय प्रांतीय पदाधिकारी आगामी मथुरा से उज्जैन तक निकलने वाली श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा के संबंध में सुरेंद्र चतुर्वेदी राष्ट्रीय महामंत्री तीर्थ पुरोहित महासंघ धर्म यात्रा महासंघ यात्रा संयोजक ने एक निजी काफी हाउस पर मिडिया को जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

5 अक्टूार से 9 अक्टूबर तक श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा यात्रा मथुरा से उज्जैन तक निकलेगी – भगवान श्री कृष्ण द्वापर युग में आज से लगभग 52–66 वर्ष पूर्व 11 वर्ष 7 दिन की उम्र में कंस का मथुरा में वध करने के पश्चात अपनी शिक्षा के लिए जिस मार्ग से मथुरा से जयपुर कोटा झालावाड़ रणथंबोर आगर होते हुए उज्जैन आए थे इस मार्ग पर तीर्थ पुरोहित महासंघ, धर्म यात्रा महासंघ तथा विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में यह यात्रा आगामी दिनांक 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक निकाली जावेगी इस यात्रा का शुभारंभ 5 अक्टूबर के पूर्व दिनांक 4 अक्टूबर को सांयकाल 4:00 बजे श्री श्री जीयाया आश्रम मथुरा से एक शोभायात्रा मथुरा में विभिन्न मार्गो से होती हुई सांयकाल 6:00 बजे विश्राम घाट यमुना किनारे पहुंचेगी जहां पर मां यमुना मैया की आरती पूजन के पश्चात पूर्व संध्या पर इस यात्रा का शुभारंभ का शंखनाद किया जाएगा यात्रा के लिये एक रथ रहेगा जिसमें भगवान कृष्ण व बलराम की मूर्ति को आकषक सज्जा के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लियें रथ में विराजीत किया जावेगा। यात्राा शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मथुरा वृंदावन की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी की उपस्थिति होने की संभावना है साथ ही प्रथम पड़ाव मथुरा से चलकर जयपुर सांयकाल 5 अक्टूबर को होगा जहां धर्म सभा संतों का सम्मान संतों का आशीर्वचन होगा जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा उपस्थित होकर धर्म सभा में भाग लेने की संभावना है साथ ही यात्रा 6 अक्टूबर से जयपुर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग से होती हुई कोटा पहुंचेगी जहां पर यात्रा का आगमन स्वागत लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम विरला के आथित्य में होगा यहां पर सांयकाल धर्म सभा के पश्चात रात्रि विश्राम होगा तथा 7 अक्टूयर को यात्रा कोटा से निकलकर विभिन्न मार्गो से होती है सांयकाल 5:00 बजे झालावाड़ पहुंचेगी जहां पर धर्म सभा संत सम्मान संत आशीर्वचन के साथ रात्रि विश्राम होगा वहां पर सभा में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजा सिंधिया झालावाड़ सांसद दुष्यंत कुमार उपस्थिति होकर यात्रा की अगवानी करेंगे दिनांक 8 अक्टूबर को प्रातः यात्रा झालावाड़ से निकलकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करती हुई आगर पहुंचेगी जहां बैजनाथ मंदिर पर रात्रि विश्राम धर्म सभा संत सम्मान संत आशीर्वचन के साथ क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी यात्रा का स्वागत करेंगे तत्पश्चात दिनांक 9 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ होकर प्रातः 9:00 बजे तक उज्जैन में प्रवेश कर ऋपि सांदीपनि आश्रम पर पहुंचेगी जहां यात्रा का स्वागत अगवानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव करेंगे वहीं पर धर्म सभा होगी जिसे मुख्यमंत्री सहित संत महात्मा संबोधित करेंगे इसके पश्चात यात्रा सांदीपनि आश्रम से भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगाइस यात्रा की यह विशेषता रहेगी की भगवान कृष्ण ने अपनी शिक्षा यात्रा के दौरान चार दिन में चार वेद 6 दिन में 6 शास्त्र 16 दिन में 16 विद्या 18 दिन में 18 पुराण और 64 दिन में 64 कला कुल 108 कला, विद्या, पुराण शास्त्र वेद, उपनिषद् आदि का ज्ञान प्राप्त किया था इन्हीं 108 शिक्षाओं के निमित्त इस यात्रा में 108 यात्रियों का प्रतीक स्वरूप चयन किया गया है धर्म यात्रा महासंघ तीर्थ पुरोहित महासंघ, विश्व हिंदू परिषद के जो पदाधिकारी अथवा सदस्य या अन्य श्रद्धालु इस यात्रा में प्रारंभ से अंत तक उपरोक्त 108 यात्रियों में अपना चयन या संपूर्ण यात्रा में चलने का संकल्प लेकर चलेगे उन्होंने फॉर्म को भरकर आयोजन समिति को दे दिए है सभी यात्रि उपरोक्त यात्रा में अपने स्वसाधन फोर व्हीलर से यात्रा में शामिल होगें यात्रियों के पूरे 5 दिन की यात्रा का स्वल्पाहार, चाय, नाश्ता, भोजन विश्राम आदि की व्यवस्था निशुल्क आयोजन समिति की ओर से पडाव एवं विश्राम स्थल पर रहेगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे