श्री हनुमानजी प्राकट्योत्सव
परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री
रणछोड़दासजी महाराज की प्रेरणा से श्री उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर पर चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर श्री हनुमानजी प्राकट्योत्सव के शुभावसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 12.04.2025, रानिवार पंचकुंडीय श्री राम मारुति यज्ञ प्रातः 9 बजे से महाआरती, प्रसाद एवं भंडारा सायं 7.00 बजे से स्थान श्री उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर, बड़नगर रोड, उज्जैन आशीष पुजारा ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है।की ज्यादा से ज्यादा तादाद में श्रद्धालु पहुंचे।
2025-04-11