उज्जैन | कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण संकुल हाल में गुरुवार को संस्था सुर श्री संगीत परिवार ने सांगीतिक कार्यक्रम मैजिक ऑफ बंगाल का आयोजन किया। इसमें संस्था के कलाकारों ने ख्यात बंगाली पार्श्व गायक-गायिकाओं के सुमधुर की गीतों की प्रस्तुति दी। संस्था प्रमुख नरेंद्र ठाकरे ने बताया, अतिथि समाजसेवी महेश सीतलानी, हेमंत व्यास, डॉ. अनुभव प्रधान, तथा सुनील बामनिया थे। गीति लोहट भोपाल, सोनाली सिंह, तृप्ति वैद्य, वैदेही ठाकरे, अनुभूति शर्मा, वैष्णवी राजावत, सावन कुमार, समय समरवाल, अमित शर्मा, अभिषेक वेद, तन्मय ठाकरे, राकेश चावरे, अभिषेक भावसार, हृदयेश आचार्य तथा राजेंद्र पटेल ने बंगाली गायकों के गीत सुनाए। कार्यक्रम में डॉक्टर संजय मोदी वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य तथा निर्देशक सिनेमा संगीत अकादमी को संस्था की ओर से गीति लोहट भोपाल को कल सम्मान एवं 5000 रुपए का पुरस्कार समाजसेवी महेशशीतलानी द्वारा सम्मानित किया गया
2024-12-21