उज्जैन। महामंडलेश्वर ज्योतिगिरि महाराज के अवतरण-महोत्सव पर 10, 11 एवं 12 दिसंबर को हरियाणा सेवा आश्रम में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जूना अखाड़ा के महंत स्वामी कृष्णगिरि महाराज ने बताया हरियाणा सेवा आश्रम नृसिंह घाट, लालपुल रोड पर तीन दिवसीय आयोजन में पंचकुंडीय लघु रुद्रायज्ञ प्रतिदिन सुबह 10 से 1 बजे तक होगा, वहीं 12 दिसंबर को मंदिर निर्माण उत्सव सुबह 11 बजे मनाया जाएगा। लघु रुद्रायज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारा दोपहर 12.15 बजे होगा। आश्रम में हर साल वार्षिक भंडारा होता है, जिसमें पूरे देश से साधु संत आते हैं। तीन दिवसीय लघु रूद्र लगातार 11 सालों से हो रहा है। भंडारे शहर के सभी भक्तों को शामिल होने का अनुरोध किया है।
2024-12-07