‘स्व. लाला अमरनाथ स्मृति’ 61वाँ दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन दशहरा मैदान में 101 फुट ऊँचे रावण का विशाल पुतला दहन एवं 45 मिनिट तक भव्य अतिशबाजी

Listen to this article

उज्जैन। नगर के प्राचीनतम दशहरा महोत्सव का यह 61 वीं वर्ष है जिसका भव्य आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान में 45 मिनिट की सतत भव्य आतिशबाजी के साथ किया जा रहा है। दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री ने अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में बताया कि उज्जैन के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ की स्मृति में दशहरा महोत्सव 61 वर्षों से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में दशहरा मैदान पर दशहरा महोत्सव मनाये जाने की प्राचीन परम्परा है। किसी कारणवश जब कुछ वर्षों तक दशहरा महोत्सव के आयोजन में विघ्न आया तब स्व लाला अमरनाथ ने सन् 1963 इसे पुन प्रारम्भ किया तब से इस आयोजन को स्व. अमरनाथ और उनके परिवार द्वारा सतत आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी दशहरा मैदान आती है उसके पश्चात विधिवत पूजन नगर के जिलाधीश द्वारा किये जाने की परम्परा है। प्रतिवर्षानुसार दिनांक 12 अक्टूबर की सायंकाल मौजूदा जिलाधीश श्री नीरज सिंह जी द्वारा पूजन अर्चन कर समारोह का प्रारम्भ किया जायेगा। तत्पश्चात नगर उज्जैन के पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा भव्य अतिशबाजी की शुरूआत करेंगे।61 वें दशहरा महोत्सव में मध्यप्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मौजूदगी कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करेगी। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री उमेशनाथ जी महाराज (राज्य सभा सांसद), विधायक श्री अनिल कालूहेड़ा, श्री अनिल फिरोजिया सांसद, महापौर श्री मुकेश टटवाल, डा. सत्यनारायण जटिया (पूर्व केन्द्रीय मंत्री), विधायक महेश परमार, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मनोहर बैरागी, पूर्व विधायक श्री पारस जैन मौजूद रहेंगे। दशहरा महोत्सव समिति के प्रमुख शिवा ओम खत्री ने बताया इस वर्ष भव्य आकर्षक अतिशबाजी का आयोजन कार्यक्रम में सतत 45 मिनिट तक चलता रहेगा।महोत्सव समिति के समन्वयक डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं समिति सदस्य मनीष शर्मा, गोविंद (बब्लू) यादव, अशोक खत्री, अभय यादव, कोमल खत्री, सुरेन्द्र एस अरोरा, विकास जायसवाल, रिन्दू बग्गा, रॉबिन्द चौपड़ा, निखलेश नारंग, जनार्दन पाण्डे, ६ गीरज पटेल एवं अभिनव नायर ने नगर के शानदार नागरिकों से निवेदन किया है कि, अधि एक से अधिक तादात् में उपस्थित होकर, नगर के इस पारम्परिक आयोजन को सफल बनायें।कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. पिलकेन्द अरोरा एवं डॉ. हरीशकुमार सिंह द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में नगर के कलाकार ज्वलन्त शर्मा एवं अमित शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे