उज्जैन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता महा अभियान संगठन पर्व के अंतर्गत जहां आम नागरिक सदस्यता ग्रहण कर रहे है उसी के साथ नगर का संत समाज भी भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति में विश्वास रख सनातन धर्म का पक्षधर होकर सदस्यता ग्रहण कर रहा है उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा के नेतृत्व में उत्तर क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत उज्जैन उत्तर प्रभारी जगदीश पांचाल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज ऋणमुक्तेश्वर महादेव के गादीपति महंत महावीर नाथ जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राष्ट्र के मान सम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक भगवान राम जी के मंदिर का निर्माण जो किया है तो कैसे संत समाज और आम समाज जो सनातन का पक्षधर है वह भाजपा के साथ नहीं हो सकता है जो सनातन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा तो पूरा संत समाज नाथ संप्रदाय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के साथ है । मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के साथ है और उत्तर प्रदेश के एसएससी मुख्यमंत्री और संत समाज के अग्रदूत योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ हैं इसलिए हमने सदस्यता ग्रहण की है ।युवा मोर्चा द्वारा आज से महा अभियान चलाकर सदस्य बनाया जाएगा*
नगर के प्रत्येक प्रमुख चौराहों पर टेंट लगाकर नागरिकों से आह्वान किया जाएगा और उन्हें सदस्य बनाया जाएगा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाहा ने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर जीवाजी मंडल निकास चौराहा पर विक्रमादित्य मंडल द्वारा दाल मिल चौराहा पर दौलतगंज मंडल द्वारा देवास गेट चौराहा पर सर्राफा मंडल द्वारा गोपाल मंदिर चौराहा पर और कार्तिक चौक मंडल द्वारा दानीगेट चौराहा पर सदस्यता महाभियान चलाया जावेगा ।
2024-09-26