उज्जैन | महाकाल मंदिर परिसर स्थित प्राचीन श्री लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर में मंगलवार को भगवान नृसिंह का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। सुबह अभिषेक-पूजन होगा, दोपहर में भगवान का श्रृंगार कर शाम को महाआरती की जाएगी।
पुजारी जयवंत रामदासी व पिंकेश रामदासी ने बताया प्रकट उत्सव पर मंदिर में फूलों व विद्युत रोशनी की सजावट की जाएगी। भगवान का पूजन, अभिषेक कर जरी के वस्त्रों एवं चांदी के आभूषणों से शृंगार कर महाआरती की जाएगी। फलों व मिठाइयों का महाभोग लगाया जाएगा। इधर नृसिंह घाट पर विराजमान
श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर में प्रकट उत्सव मनाया जाएगा। अविराज दाणीजी ने बताया सुबह 9 बजे भगवान का श्री पवमान सूक्त से महाभिषेक करेंगे। शाम 6.30 बजे महाआरती होगी।
मंचन : इस्कॉन मंदिर, भरतपुरी में पांच इस्कॉन के 5 दिनी उत्सव में आज नाट्य दिनी उत्सव अंतर्गत मंगलवार रात 9 बजे से भक्तों की ओर से नाटक हिरण्यकश्यप का उद्धार प्रस्तुत किया जाएगा। मंदिर परिसर में आम के फल व पत्तियों से शृंगार किया जाएगा। पीआरओ राघव पंडित दास के अनुसार मंदिर में 19 से 23 मई तक भगवान नृसिंह का आविर्भाव दिवस मनाया जाएगा। छोटा सराफा स्थित नरसिंह मंदिर पर भी नरसिंह उत्सव मनाया जाएगा
2024-05-21