भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा को लेकर बैठक कल रविवाआयोजन समिति का किया जायेगा गठन

Listen to this article

उज्जैन । प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त का प्राकट्य दिवस हर वर्ष वैशाख मास की गंगा सप्तमी को मनाया जाता है । इस वर्ष भी 14 मई को भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा । जिसको लेकर कल रविवार को दशहरा मैदान स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान पर एक महत्वपूर्ण बैठक शाम 4:30 बजे रखी गई है ।
उज्जैन कायस्थ समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि वैशाख मास में अक्षय तृतीया के बाद गंगा सप्तमी पर समस्त प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस आता है । प्राकट्य दिवस पर भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा एवम कुटुंब रसोई का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कल रविवार को शाम 4:30 बजे दशहरा मैदान स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान पर बैठक रखी गई है जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा कर आयोजन समिति का गठन किया जाएगा ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे