सोना-चांदी के उछलते भाव में ठंडक आ गई है। सोमवार को सराफा खुलते ही 600 रुपए सोना और 1300 रुपए की चांदी में बड़ी गिरावट से बाजार में हड़कंप की स्थिति होना बताई गई। बताया जाता है कि सोना जल्द ही 70000 और चांदी 75000 रुपए के भाव पर बिक सकती है। सराफा दलाल कैलाशचंद कौशिक के अनुसार इजराइल युद्ध को लेकर बाजार में सोना-चांदी में भारी तेजी का उछाल आ गया था। इतनी तेजी पर खरीदारों का समर्थन जीरो हो गया था और इन्वेस्टर बेचने आने लगे थे। ऐसे में मुनाफा रूपी लाभ का व्यापार बढ़ने से भाव में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। हालांकि 15 दिनों में बड़ी तेजी-मंदी भी की गई लेकिन उस दौरान भाव टूटने का भरोसा नहीं था। अब बाजार में भाव पलट ने से 52000 और 62000 में सोना खरीदने वाले शीघ्रता से बेचने आने लगेंगे। अब इन्हें बड़ी मंदी का डर सताने भी लगा है और भाव कब तक पलटेंगे, इस पर विदेशी बुलियन बाजार का मंगलवार का दिन खास बताया जाता है। इस दिन अगर बड़ी गिरावट आई तो सोना और चांदी अपने पुराने भाव पर आ सकते हैं और अगर युद्ध का दौर बढ़ा तो ऐसे में सोना-चांदी के भाव में गिरावट की स्थिति नहीं बन पाएगी। गत दिनों सोना 75800 था। सोमवार को घटकर 75200 रुपए तथा इसी प्रकार चांदी – 84 हजार रुपए थी जो अब 82700 रह गई है। इस मान से सोना 600 और चांदी 1300 घट गई।
2024-04-23