श्री हनुमानजी प्राकट्योत्सव
परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री रणछोड़दासजी महाराज की प्रेरणा से श्री उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर पर चैत्र शुक्ल पूर्णिमा श्री हनुमानजी प्राकट्योत्सव के शुभावसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैI दिनांक 23. मंगलवार पंचकुंडीय श्री राम महायज्ञ प्रातः 9 बजे से एवं दिनाँक 23.शाम 7,30 बजे से महाआरती, प्रसाद एवं भंडारा श्री उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर, बड़नगर रोड, उज्जैन पर हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक आशीष पुजारा ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान प्राकट्योत्सव के अवसर पर सोमवार से धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इसमें सामूहिक सुंदरकांड पाठ के बाद महाआरती होगी और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, इसी क्रम में दो दिन धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
2024-04-21