उज्जैन नागचंदेश्वर भक्त मंडल की अगुवाई में रविवार 14 अप्रैल से श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा बड़नगर रोड पर दिव्य श्री शिव शक्ति 108 कुंडीय महायज्ञ शुरू होगा। यहां बनी 111 बाय 111 की 7 मंजिला यज्ञशाला में 108 कुंडों में आहुतियां दी जाएंगी। २० बाय 175 के वाटरप्रूफ डोम पंडाल में 19 अप्रैल तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। देश के संतों के महाकुंभ एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ रविवार से होने वाले दिव्य श्री – शिव शक्ति 108 कुंडीय महायज्ञ की – शुरुआत कलश यात्रा से हुई श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा बड़नगर रोड पर होने जा रहे – महामहोत्सव में रविवार को आज
कलश यात्रा निकाली जो रामघाट पर पूजन के बाद रामानुजकोट से कहारवाड़ी, गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, छोटी रपट होते हुए निरंजनी,अखाड़ा पहुंची 15 से 19 अप्रैल तक श्री शिव शक्ति 108 कुंडीय महायज्ञ एवं 19 अप्रैल को सर्व हिंदू समाज निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शास्त्रोक्त विधान से किया जाएगा। साथ ही संत समागम का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के अनेक संत, महंत, मंडलेश्वर सम्मिलित होंगे।
2024-04-14