उज्जैन दिनांक 09 फरवरी 2024 को श्री महाकालेश्वर मंदिर के गणेश मण्डपम् में शयन आरती के पूर्व लगभग 10 बजकर 10 मिनट से लगातार 10 बजकर 20 मिनट तक देवास जिले के 02 व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में श्री महाकालेश्वर मंदिर में गणेश मण्डपम् की दर्शन व्यवस्था को लगातार बाधित किया जा रहा था, इस पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से गणेश मण्डपम् में कर्तव्यरत सुरक्षाकर्मी श्री हितेश सोनपरत, श्री देवेन्द्र सिसोदिया द्वारा उन्हे बार-बार समझाईश दी गई, परन्तु उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा मंदिर के गाड़ों से अभद्रता की व हाथापाई भी की गई। जिस पर सुरक्षागार्ड द्वारा अपने सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णु कुमार चौहान को भी अवगत कराया गया उनके द्वारा भी उक्त दोनो व्यक्तियों को समझाईश दी गई, दोनो व्यक्तियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को मारने की धमकी भी दी गई। उक्त कृत्य मंदिर गरिमा के अनुरूप नहीं होकर कदाचरण की श्रेणी में आकर मंदिर की प्रतिष्ठा का अल्पीकरण करने वाला था। इसलिये श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी द्वारा देवास निवासी दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी महाकाल थाना को आज रात 10 फरवरी को पत्र भेजकर एफ.आई.आर. दर्ज की गई
2024-02-10