आज दोपहर तक उज्जैन आएंगे संघ प्रमुख डॉ. भागवत, तीन दिन 6 6 फरवरी से 8 फरवरी तक यहीं रहेंगे

Listen to this article

उज्जैन राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार दोपहर तक शहर आएंगे। वे 6 फरवरी को चिंतामण रोड स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ अलग-अलग सत्र की बैठक में सहभागिता करेंगे। संघ प्रमुख डॉ. भागवत 6 से 8 फरवरी तक शहर में रहेंगे। वे यहां मध्य भारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में भागीदारी करेंगे। शाखाओं का विस्तार, संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार जैसे विषय पर संघ प्रमुख प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके पहले उज्जैन विभाग में अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास के निमित्त विभाग के महाविद्यालयीन स्वयं सेवकों का प्रकट कार्यक्रम मंगलवार शाम 4 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के सामने शास्त्रीनगर खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम दत्त चक्रधर, सहसरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवंतिका विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नितिन राणे करेंगे। प्रकट कार्यक्रम में उज्जैन विभाग के 600 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जो शारीरिक प्रदान कार्यक्रम, योगासन, और सामूहिक समता का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद बाद गीत होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे