तनावमुक्ति हेतु सनातन संस्था की ओर से उज्जैन में सार्वजनिक साधना प्रवचन !*

Listen to this article

उज्जैन – वर्तमान में समाज में विभिन्न कारणों से तनाव बढता जा रहा हैं । तनावमुक्त और आनंदमय जीवनयापन के लिए क्या करें, इस विषयपर पूरे देश में सनातन संस्था की ओर से सार्वजनिक साधना प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है । इस क्रम में मध्यप्रदेश में पहले दो प्रवचन उज्जैन तथा इंदौर में होंगे । शनिवार, 30 दिसंबर 2023 को उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में स्थित लोकमान्य टिळक विद्यालय के सभागृह में दोपहर 4.30 बजे यह प्रवचन होगा । इस नि:शुल्क प्रवचन को सपरिवार उपस्थित रहकर उज्जैनवासी इसका लाभ लें, ऐसा आवाहन सनातन संस्था की ओर से किया गया है।इस विषय में सनातन संस्था की श्रीमती स्मिता कुलकर्णी जी ने बताया कि वर्तमान पाठ्यक्रम में अर्थार्जन के लिए आवश्यक बाते सिखाई जाती हैं, पर जीवन जीने की कला के विषय में कहीं सिखाया नहीं जाता । इस कारण आज अनेक सुविधाएं रहनेपर भी मनुष्य तनाव में हैं । ‘नॅशनल क्राइम ब्युरो’ की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश आत्महत्या के मामलों में भारत में तिसरे क्रमांक पर है । जिसमें छात्र, गृहिणियां और व्यवसायियों की संख्या अधिक है । समाजस्वास्थ्य उत्तम रहने हेतु आज स्पर्धा के युग में बढ रहे तनाव को दूर करने की शिक्षा भारतीय संस्कृति में अध्यात्मद्वारा मिलती है । सनातन संस्था इसी अध्यात्मशास्त्र का वैज्ञानिक भाषा में प्रसार करने का कार्य वर्ष 1999 से कर रही है । इस प्रवचन में तनावमुक्त जीवन और अध्यात्मशास्त्र अनुसार कुलदेवी की उचित उपासना के विषय में सभी को अवगत किया जाएगा ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे