‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के कीर्ति स्तम्भ स्व. समरथमल संघवी ‘दादाजी’ के प्रथम पुण्य स्मरण पर विशेष भोज का आयोजन*

Listen to this article

*‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के कीर्ति स्तभ स्व. समरथमल संघवी ‘दादाजी’ के प्रथम पुण्य स्मरण पर संघवी परिवार इन्दौर द्वारा विशेष भोजन कराया गया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि समरथमल संघवी जी मानवता के मसीहा भगवान महावीर के पथानुगामी, सेवा मूर्ति सौम्य, मृदभाषी, सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले महामानव रहे। आज उनके परिवारजन उनके प्रथम पुण्य स्मरण पर सेवाधाम आश्रम आए एवं बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर दादा के कार्यों का स्मरण किया। सुधीर भाई ने यह भी बताया कि उनका वात्सल्य भाव और मार्गदर्शन हमेशा प्राप्त होता रहा। उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य सदैव जीवन्त और चिरस्मरणीय, अनुमोदनीय, अनुवंदनीय रहेंगे। इस अवसर पर श्रीमती कमलाबाईजी संघवी, सुनिल संघवी, श्रीमती अलका, अनुज, रिया संघवी, इन्दौर एवं चांदमल इंदू संघवी, उज्जैन उपस्थित रहे।*

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे