श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट द्वारा समूचे मध्य प्रदेश में मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन के लक्ष्य के संकल्प को लेकर ट्रस्टी प्रवीण भाई वसानी आशीष पुजारा ने प्रेस क्लब उज्जैन पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया l

Listen to this article

विषय श्री रणछोडदासजी बापु चेरीटेबल हॉस्पिटल, राजकोट द्वारा समूचे मध्यप्रदेश में गरीब और जरुरतमंद मोतियाबिन्द के मरीजो के उपचार के लिए बदनावर जिला धार में 30000 से अधिक मोतियाबिन्द के निशुल्क ऑपरेशन के लक्ष्य के संकल्प के साथ इस विराट शिविर के आयोजन को जन जन तक पहुंचाने के लिए कोठी रोड स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में  जनकारी दैतै हुए  बतायामानव धर्म के महान प्रणेता परम पूज्यपाद सद्गुरुदेव श्री रणछोडदासजी बापुश्री की प्रेरणा से श्री रणछोडदासजी बापु चैरीटेबल हॉस्पिटल, राजकोट के तत्वावधान में गरीब और जरुरतमंद लोगों के लाभार्थ निशुल्क विशाल मोतियाबिन्द उपचार शिविर का आयोजन दिनांक 19-10-2023 से 19-03-2024 तक बदनावर जिला धार स्थित सरदार पटेल हॉस्पिटल पर रखा गया है। परम पूज्य श्री रणछोडदाराजी महाराजश्री ने 1946 में किसी वृद्ध मोतियाबिन्द की बिमारी से ग्रसित मरीज को अंधत्व का शिकार होकर चोटील हो जाने से द्रवित होकर मोतियाबिन्द के उपचार का संकल्प लिया और अपने संकल्प को मूर्त रूप देते हुए 1950 में पहली बार मोतियाबिन्द के निशुल्क ऑपरेशन के सेवाकार्य का आयोजन किया और इस पुनीत कार्य को नेत्रयज्ञ के रूप मे स्थापित किया। परम पूज्य श्री रणछोडदासजी बापुश्री ने भारतवर्ष के विभिन्न स्थानो विशेषकर देहातों में नेत्रयज्ञ का आयोजन किया जिससे गरीब और जरुरतमंद लोगों को पुनः नेत्र ज्योति प्राप्त हुई और उनका जीवन प्रकाशमय हुआ। परम पूज्य श्री रणछोडदासजी बापुर्थी के दिव्य संदेश मरीज मेरे भगवान है और मुझे भूल जाना पर नेत्रपज्ञ को नहि भूलना को चरितार्थ करते हुए श्री रणछोडदासजी बापु चेरीटेबल हॉस्पिटल, राजकोट द्वारा निरंतर विगत कई वर्षों से देश के विभिन्न स्थानों पर नेत्रयज्ञो का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को आँखो की रोशनी से एक नया जीवन मिलता है।इस भगीरथ कार्य को जन जन तक पहुंचा कर सफल बनाने के लिए प्रेस मिडीया का सहयोग अपेक्षित है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे