देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा नगर द्वारा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में महाकाल वाणिज्य केंद्र में स्थित गार्डन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया !
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर अपनी अलग छाप छोड़ रहा है। दुनिया के संपूर्ण देश भारत के साथ चल रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत का दुनिया में मान बढ़ रहा है और भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे विराट व्यक्तित्व एवं विश्व के प्रसिद्व लोकप्रिय नेता श्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा नगर की ओर से उनके यशस्वी जीवन की शुभकामना देते हैं और परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वे आगामी समय में भी इसी प्रकार देश का नेतृत्व करते रहें।
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज 73वां जन्मदिवस है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने गुजरात में 15 वर्ष मुख्यमंत्री रहते हुए और प्रधानमंत्री के रूप में पिछले 9 वर्षों से जो काम किया है, सौभाग्य से जी-20 एवं चन्द्रयान की लॉचिंग का जो यशस्वी काम हुआ है एवं प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को जो सुविधा उपलब्ध कराई है वह देश के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम को विधायक श्री पारस जैन, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर महापौर मुकेश तटवाल, सभापति कलावती यादव, सोनू गहलोत, कार्यक्रम प्रभारी अमित श्रीवास्तव, सत्यनारायण खोईवाल सहित नगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सेवा पखवाड़ा के रूप में मनेगा जन्मदिवस*
भाजपा नगर द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक को नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनायेगी। इसकी शुरूआत नगर में 17 सितंबर रविवार से पौधारोपण कार्यक्रम से हो गई है। और यह सेवा पखवाड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाडा के अंतर्गत आयुष्मान भव के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना करेंगे। इस दौरान रक्तदान से लेकर स्वच्छता अभियान और बस्ती संपर्क के कार्यक्रम चलाए जाएंगे ।18 सितम्बर को प्रातः 11 बजे भाजपा कार्यालय पर युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन । 21 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन छोटी मायापुरी व किशनपुरा चौराहा पर आयोजित होगा । 24 सितम्बर को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम चरक व माधवनगर अस्पताल में । 26 से 1 सितंबर तक बस्ती संपर्क अभियान अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा किया जाएगा । 1 अक्टूबर को प्रबुद्धजन सम्मेलन, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रत्येक मंडल में सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित होंगे । 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि और संगोष्ठियों के कार्यक्रम होंगे साथ ही 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में कार्यकर्ताओं को पहुंचना है कार्यक्रम को मोदी जी संबोधित करेंगे । 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच बूथ सशक्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन होगा । सेवा पखवाडा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रभारी अमित श्रीवास्तव रहेंगे । बैठक में सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, धनंजय शर्मा, संजय ठाकुर, आनंदसिंह खींची, अनिल शिंदे, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, पंकज मिश्रा, रजनी उपाध्याय, विनीता शर्मा, विशाल शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक उपस्थित थे ।
2023-09-17