चुनावी वर्ष में राकेश टिकैत की भारतीय किसान यूनियन अब मध्य प्रदेश में भरेगी हुंकार । कृषि उपजों के लाभकारी मूल्य , कृषि समर्थन मूल्य में वृद्धि, खाद – बीज के मूल्य में कमी , यूरिया खाद आदि की समय पर उपलब्धता जैसे किसान हितैषी मुद्दों पर प्रदेश भर के किसानों को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा आंदोलन की रणनीति बनाने एवम संगठन के विस्तार के लिए l

Listen to this article
  • उज्जैन में रविवार को भारतीय किसान यूनियन का एक दिवसीय चिंतन शिविर कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया ।
    चिंतन शिविर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारीयों के नेतृत्व में प्रदेश भर के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। चिंतन शिविर में किसान नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में द्वारा प्याज के निर्यात पर 40% टैक्स लगाने के निर्णय की निंदा की । साथ ही किसानों को फसलों के लाभकारी मूल्य दिलाने एवम खाद – बीज के बढ़े हुए मूल्यों कम कराने के लिए सरकारी नीतियों में बदलाव के लिए आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव डालने की बात कही गई ।
    शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव के राजबीर सिंह जादौन शामिल हुए। साथ ही किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार ,प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव , युवा संभाग अध्यक्ष राजेश जी चौधरी गुणावद , जिला अध्यक्ष भगवान सिंह राजपूत जलवा , जिला महामंत्री ईश्वर सिंह पटेल , जिला प्रवक्ता देवराम जाट , नगर अध्यक्ष चेतन परमार सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। उक्त जानकारी किसान नेता युवा संभाग अध्यक्ष राजेश जी चौधरी द्वारा दी गई ।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे