उज्जैन 01 अगस्त 2023। मध्य प्रदेश शासन द्वारा संत शिरोमणी श्री रविदास स्मारक निर्माण समरसता यात्रा का आयोजन दिनंाक 25 जुलाई से 23 अगस्त तक किया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता में संत शिरोमणी श्री रविदास जी के अखंड योगदान एवं उनके दर्शन शिक्षा और संदेशों, समाज सुधार के लिये दिये गये अतुलनीय योगदान के संबंध में जन जागरण करने तथा सागर जिले के बडतुमा में संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय विकसित करने हेतु श्री रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के 313 विकास खण्डों से संचित मिट्टी और नदी के जल का सांकेतिक संग्रहण कर मंदिर निर्माण स्थल पर शिलान्यास किया जावेगा।
इसी तारतम्य में आज प्रातः 09ः00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर में संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण यात्रा (समरसता यात्रा) के लिये श्री विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, श्रीमती कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत एवं समिति सदस्य श्री विनीत गिरी जी महाराज, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा (गुरू), श्री राम पुजारी, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के कोटितीर्थ कुण्ड पर स्थित श्री कोटेश्वर महादेव का अभिषेक व पूजन किया गया। अभिषेक व पूजन के पश्चात कलश में कोटितीर्थ का जल संग्रहित किया गया। जल संग्रहण के पश्चात गणमान्यों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन कर बाबा महाकाल से यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास की समरसता यात्रा में महंत श्री विनितगिरी जी महाराज, समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’ , श्री राम पुजारी व श्री यश शर्मा द्वारा कोटितीर्थ के जल कलश को सौंपा।
इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री यश शर्मा, पुरोहित श्री राधेश्याम शस्त्री, पं. श्री सत्यनारायण जोशी, श्री नीरज शर्मा, श्री लोकेन्द्र व्यास, श्री प्रशांत त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
2023-08-01