*विश्व पर्यावरण दिवस पर महाकाल सांस्कृतिक वन में पौधारोपण किया गय

Listen to this article

उज्जैन 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनमण्डल उज्जैन अंतर्गत गुजरात मॉडल पर निर्मित किए जा रहे महाकाल सांस्कृतिक वन की आधारशिला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में रखी गई एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव द्वारा सांस्कृतिक वन की स्थापना को लेकर प्रसन्नता व्‍यक्‍त की गई तथा कहा कि सांस्कृतिक वन हमारी प्राचीन संस्कृति से अवगत कराएगा। अतिथियों व आगन्तुकों द्वारा महाकाल सांस्कृतिक वन के ब्रोशर एवं टीशर्ट का विमोचन किया गया एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर मूक नाटक का मंचन किया। महाकाल सांस्कृतिक वन में सभी अतिथियों ने अपने नाम की पट्टिका के संमुख पौधारोपण किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंटकर की गई। तत्पश्चात वनमण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन द्वारा महाकाल सांस्कृतिक वन के निर्माण के संबंध में संक्षिप्त परिचय दिया गया तथा इसकी परिकल्‍पना से अतिथियों को अवगत कराया गया। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा वन एवं वन्यप्राणियों के महत्व के संबंध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उज्जैन वृत्त श्री मनोज कुमार अग्रवाल, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, डी.आई.जी श्री अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, कुल सचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक, वन संरक्षक श्री एम.आर.बघेल, आर.ओ. प्रदूषण नियंत्रण बार्ड श्री हेमन्त तिवारी, वनमण्डलाधिकारी वन मण्डल उज्जैन डॉ.किरण बिसेन एवं अन्य गणमान्य अतिथि, पर्यावरण प्रेमी आदि उपस्थित थे। वनपरिक्षेत्राधिकारी उज्जैन श्री शशांक तिवारी द्वारा समस्त अतिथियों व आगन्तुकों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे