उज्जैन | बड़नगर रोड पर विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन 4 से 10 अप्रैल तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। इसमें पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले कथा का रसपान करवाएंगे। कथा प्रारंभ होने के आज रात सोमवार को कथा सुनने के लिए पंडाल में 5000 श्रद्धालु पहुंच गए। उन्होंने पल्ली, चादर बिछाकर अपनी जगह आरक्षित कर ली। पं. प्रदीप मिश्रा भी कथा स्थल पर भोजन पंडाल व पार्किंग व्यवस्था का श्री विट्ठलेश सेवा समिति की अगुवाई में हो रही शिव महापुराण कथा के लिए एक महीने पहले से तैयारियां की जा रही थी इसके लिए बड़नगर रोड पर तीन बड़े डोम बनाए हैं। इसके अलावा करीब 50 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाली भोजनशाला भी बनाई है। जिस का संचालन मालेगांव महाराष्ट्र के द्वारा किया जा रहा है इसमें टेबल लगाकर श्रद्धालुओं को चलित भोजन परोसा जाएगा। पं. मिश्रा ने कहा- सभी को भोजन मिले, ऐसी व्यवस्था हो पंडाल में आए श्रद्धालुओं की आस्था देखकर पं. मिश्रा भावविभोर हो गए। भोजन पंडाल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रकाश शर्मा से कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि सभी को भोजन मिले। कोई भूखा न रहे। भोजन के लिए समय की बाध्यता पर उन्होंने कहा सुबह 10 से रात 10 बजे तक भोजन मिले ।
2023-04-03