आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला उज्जैन श्रीमती कविता मकवाना जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रति “ज्ञापन पत्र ” माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा:- तहसीलदार पाटीदार जी को सौंपा गया
उज्जैन अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित 10 मांगों और समास्याओं का निराकरण करवाने की मांग आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला शाखा उज्जैन अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित लंबित मांगों और समास्याओं का निराकरण करने का अनुरोध करता है। अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जावे । 12 और 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित क्रमोन्नति या समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जावे। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की आपसी वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन कर उच्च पदों के लिए पात्र अध्यापक शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति की जावे । विगत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग को और विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवारों के सदस्य को अन्य शासकीय कर्मचारियों की भां ग्रेच्युटी का लाभ दिया जावे। अतिशेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रिक्त पदों पर स्वैच्छिक आधार पर पदस्थापना कीविगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवारों के सदस्य के लंबित अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जाते। माह सितम्बर 2022 में अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों और समास्याओं के निराकरण के लिए की गई हड़ताल के दौरान निलंबन के बाद बहाल हुए शिक्षको की असंचई प्रभाव से रोकी गई वेतन-वृद्धि बहाल किया जावे एवं हडताल अवधि की रुकी हुई वेतन का भुगतान किया जावे । 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारण हुई वेतन विसंगति में सुधार किया जावे । अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कोई भी विभागीय प्रशिक्षण सिर्फ कार्य दिवसों में ही रखे जावे। शेष अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल करने के आदेश जारी किए जावे। नवनियुक्त शिक्षको को 100% मासिक वेतन भुगतान किया जावे। अतः महोदय जी निवेदन है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उक्त लंबित मांगों और समास्याओं का शीघ्र निराकरण करवाए । श्रीमती कविता मकवाना जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश उज्जैन ने की है ।
2023-02-26