उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि की संध्या कोटेश्वर भगवान के पूजन, पंचामृत, सप्तधान्य अर्पण, श्रृंगार, बाबा महाकाल के महाभिषेक व प्रातः सेहरा आरती सम्पन्न हुई. शिवरात्रि की पूरी रात दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा एवम ब्राह्मणों द्वारा रुद्रपाठ व अभिषेक पूजन किया गया.
मंदिर प्रबंध समिति व जिला प्रशासन की व्यवस्थाएँ हुई सफल
मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुखद व शीघ्र दर्शन हेतु व्यापक व्यवस्थाये की गई. हजारों की संख्या में आने वाले चौपहिया वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था करना व पार्किंग स्थान से चारधाम, व अन्य नजदीक स्थान तक दर्शनार्थि गण को पंहुचाना एक बड़ी चुनौती थी जिसके लिए 100 बसों की व्यवस्था की गई व शहर में सभी दिशाओं से आने वाले यात्रीगण को गंतव्य तक निःशुल्क पंहुचाया गया.
25 स्थानों पर बनाये गए उदघोषणा कक्ष : दुरस्थ स्थानों में भी की गई प्रकाश व्यवस्था
श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन व सुलभ व्यवस्था हेतु न सिर्फ दुरस्थ स्थानों से वाहन संचालित किए गए बल्कि पी ए सिस्टम व प्रकाश व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई.
त्वरित उपलब्धता हेतु स्थापित किये गए 35 प्रसाद कॉउंटर
श्रद्धालुओं को सुलभता से मिल जाए प्रसाद इस हेतू भील समाज धर्मशाला, कर्कराज पार्किंग के साथ ही हरसिद्धि पाल आदि स्थानों पर प्रसाद काउंटर
( 24 * 07 ) लगाए गए तथा श्रद्धालुओं को सुलभ प्रसाद उपलब्ध होकर लगभग 140 क्विन्टल प्रसाद श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया.
भोजन पैकेट वितरण : संस्थाओं का रहा सहयोग
खंडेलवाल आनंद परिषद , बंगलोर से पधारें श्रद्धालुगण श्री कृष्णा रेड्डी व टीम आदि ने अन्नक्षेत्र की व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग किया. अन्नक्षेत्र से लगभग 8500 जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए गए.
व्यवस्थायें हुई सफल :
सबने दी बधाइयां
शिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, पी डब्ल्यू डी, स्वास्थ्य, नगर निगम, यू डी ए सहित अनेकों विभाग के स्टाफ़ सदस्यों ने दिन रात अथक मेहनत कर व्यवस्थाओं को सफल बनाय
2023-02-19