*वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी गई बधाईयां*
*मध्य प्रदेश की पहली महिला अधिकारी जिनके द्वारा फोरेंसिक साइंस में सिल्वर एवम् मेडिको लीगल ओरल टेस्ट में जीता कांस्य पदक*
*उज्जैन पुलिस की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए दोनो अधिकारियों द्वारा कुल तीन (दो सिल्वर एवम एक कांस्य) पदक प्राप्त किया*
विदित है कि 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट आयोजित हुई जिसमे उज्जैन से 29 प्रतिभागियों को भाग लेने हेतु भेजा गया था प्रतियोगिता में उज्जैन की *उप निरीक्षक सुश्री चांदनी गौड़* ने फॉरेसिंक साइंस में सिल्वर व सांइटिफिक एडस टू इन्वेस्टिगेशन इवेंट के मेडिको लीगल एफएसप ओरल टेस्ट में ब्रांज (कांस्य) मेडल (कुल दो) प्राप्त किया है। यह पहला मौका है। जब इस कॉम्पीटिशन में प्रदेश की महिला पुलिसकर्मी ने दो पदक प्राप्त किए।
इसी प्रकार मीट के दौरान पुलिस फोटो ग्राफी में मध्य प्रदेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था जिसमे उज्जैन पुलिस की ओर से पुलिस फोटो ग्राफर *सहायक उप निरीक्षक श्री विनोद राठौर* द्वारा विशेष कला से फोटोग्राफी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया
*इस प्रकार उज्जैन पुलिस की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए दोनो अधिकारियों द्वारा कुल तीन (दो सिल्वर एवम एक कांस्य) पदक प्राप्त किया*
उक्त दोनों अधिकारीगण को उज्जैन पुलिस का मान ऑल इंडिया स्तर पर बढ़ाने पर उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनेकों अनेक बधाईयां दी ।
2023-02-17