उज्जैन पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अभियान मुस्कान के तहत बालक/बालिकाओं को समय अवधि अनुसार हस्तगत करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अभिषेक आनंद*, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर *श्री मनीष लोधा* एवम् टीम द्वारा 06 घंटे के भीतर घर से निकली 02 नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना माधव नगर पर दिनांक 02/01/2023 को बागपुरा की रहने वाली दो नाबालिग बच्चियां जो कक्षा 9 में पढ़ती हैं अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी जो कोचिंग भी नहीं पहुंची और घर पर भी वापस नहीं आई। दोनों के परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गई जिस पर से थाना माधवनगर पर *अपराध क्रमांक- 07/23 धारा 363 भादवि* का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवं अलग-अलग टीमें बनाई गई पहली टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए व दूसरी टीम द्वारा पार्टी मनाने के स्थान जैसे चौपाटी, होटल, रेस्टोरेंट आदि चैक किए गए तीसरी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि को चैक किया एवं परिजनों एवं उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई।विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आए कि बच्चियो की कृष्ण भगवान के प्रति ज्यादा श्रद्धा है और उनके दर्शन करने जाने का बोल रही थी सी.सी.टी.वी फुटेज से भी दोनों बच्चियां रेलवे स्टेशन में प्रवेश करती हुई दिख रही थी। जो मथुरा जाने वाली ट्रेन की समय सारणी से मिलान किया तो शाम 6:30 बजे इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन मथुरा होते हुए जाती है ऐसी जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तुरंत रतलाम रेलवे कंट्रोल रूम, आरपीएफ, जीआरपी कोटा एवं गुमशुदा बच्चियों के परिजन जो कोटा में रहते हैं उनको भी सूचित किया गया पुलिस एवं आर.पी.एफ द्वारा रामगंज मंडी से थोड़ा आगे दोनों बच्चियों को निगरानी में लिया और कोटा पर सुरक्षित उतारा गया।
थाना माधव नगर पुलिस टीम द्वारा कोटा से दोनों बच्चियों को सकुशल उज्जैन लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया इस पर परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की दोनों बच्चियों की वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से काउंसलिंग भी की जा रही हैं।
गुमशुदा बच्चियों के परिजनों द्वारा थाना माधवनगर पुलिस को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया व अपील की गई कि अपने बच्चो से लगातार चर्चा करते रहे एवं बच्चे मोबाईल में क्या चीज देख रहे हैं? किस पर सर्च कर रहे है? इस पर भी लगातार निगरानी रखना चाहिए।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी मनीष लोधा, उपनिरीक्षक सलमान कुरेशी, उप निरीक्षक ब्रिजेन्द्र छाबरिया, उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सेल, प्रधान आरक्षक भारत सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज, सैनिक कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।
2023-01-03