पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा ऑनलाइन ठगी, बैंक फ्रॉड करने वाले अपराधियों की धरपकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* तथा अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर *श्री मनीष लोधा* एवम् टीम द्वारा सेठी नगर उज्जैन स्थित बैंक ऑफ इण्डिया में फर्जी चेक क्लोन तैयार कर धोखाधडी पूर्वक 4,60,000 रूपये निकासी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 4,60,000 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना माधव नगर क्षेत्रांगत सेठी नगर उज्जैन के बैंक ऑफ इण्डिया मैनेजर द्वारा दिनांक 15.12.2022 को रिपोर्ट की उनकी शाखा में बैंक ऑफ इण्डिया का फर्जी चेक क्लोन तैयार कर दिनांक 13.12.2022 को रेनी पाको नामक पुरुष के खाते से 4,60,000 रुपये की निकासी अज्ञात व्यक्ति ने की है जिस पर थाना माधव नगर पर *अपराध क्रमांक 644/2022 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर माधव नगर पुलिस टीम द्वारा सेठी नगर बैंक ऑफ इण्डिया एवं अज्ञात आरोपीगण द्वारा उपयोग में लाये गये रूट के सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फूटेज संकलित किये गये एवं उनका सूक्ष्मता से विश्लेषण करने के उपरांत अज्ञात आरोपी का सुराग निकाल कर पहले आरोपी जो उज्जैन का स्थानीय निवासी है कि पहचान कर गिरफ्तार किया गया एवं विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि मजदूर चौराहे पर उसे एक व्यक्ति मिला था जिसने उसे रूपये निकालने के लिये भेजा था उक्त स्थानीय आरोपी की निशादेही एवं सीडीआर की मदद से दूसरे आरोपी को एक चैक लगाने के बहाने से बुलवाकर गिरफ्तार किया गया। फिर आरोपीगणों से पटना में धोखाधड़ी से निकाले गये 4,60,000 रुपये बरामद किये गये दूसरा आरोपी हाथरस उ.प्र. का रहने वाला है वर्तमान में मथुरा में निवासरत है। आरोपी से अन्य आरोपीगण एवं चेक क्लोन तैयार किये जाने की जानकारी लेने हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा अभी तक की मिली जानकारी से हाथरस उ.प्र. निवासी आरोपी द्वारा उज्जैन स्थित इन्द्र अगर बैंक, अरविंद नगर बैंक व उसके पूर्व मथुरा उ.प्र. व महाराष्ट्र में भी वारदात करना बताया।
उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपी को आज दिनांक 24.12.22 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*जप्त माल मश्रुका*
धोखाधड़ी की रकम 4,60,000 रू आरोपियों से बरामद।
*सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक मनीष लोधा, उनि रविन्द्र कटारे, उनि सलमान कुरेशी, लक्ष्मीकांत गौतम ,आर 215 धर्मेन्द्र सूर्यवजी आर 643 केशव रजक आर 187- अमरनाथ, आर 1218 पंकज पाटीदार, आर 1600 मुकेश चौहान की विशेष भूमिका रही।
2022-12-24