उज्जैन क्रिसमस पर्व के अवसर पर कैथोलिक धर्मप्रांत के धर्मगुरु डॉ. सेबस्टियन वडक्‍कल ने कैथोलिक चर्च पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी दी

Listen to this article

क्रिसमस के अवसर को लेकर कैथलिक धर्मप्रांत के धर्मगुरु डॉ. सेबस्टियन वडक्‍कल जी ने शुक्रवार को कैथलिक चर्च मे केक काटकर अपना संदेश दिया और कहा की क्रिसमस: एक पर्व जो मानवता को गौरवान्वित करता है क्रिसमस प्रभु यीशु का जन्मदिन दिनांक 24 दिसंबर  को रात 12:00 बजे है, प्रभु यीशु परमेश्वर का पुत्र जो हमारे लिए मनुष्य इसलिए बना ताकि पाप की गुलामी से मानव जाति को छुड़ावायें और स्वर्ग के द्वार हम सभी के लिए खोले। ईश्वर इसलिए भी मनुष्य बन गया, कि मनुष्य के पास उसकी पूर्णता में जीवन है। तीसरी शताब्दी के एक महान ऋषि, इरेनायस ने कहा, “ईश्वर की महिमा पूरी तरह से जीवित है।” इसलिए क्रिसमस प्रत्येक मनुष्य का सम्मान करने और जीवन की संस्कृति की रक्षा करने का निमंत्रण भी है। आइए हम हर बच्चे को, चाहे वह लड़का हो या लड़की, ईश्वर के उपहार के रूप में प्राप्त करें और उनके विकास के लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और उचित वातावरण सुनिश्चित करें। इसे हम इस संदर्भ में भी समझते सकते हैं कि प्रभु यीशु ने कहा है कि “जो कुछ भी तुम मेरे भाइयों में से कम से कम करते हो वह मेरे लिए करते हो।” दुनिया भर में दूसरों के बारे में सोचना और उनमें मसीह को देखकर उनकी देखभाल करना ईसाई समुदाय की प्रकृति है। उज्जैन के धर्मप्रांत प्रभु यीशु के प्रेम को व्यक्त करने के लिए है। ईश्वर के पुत्र प्रभु येसु का मनुष्य के रूप में जन्म, जिनका आज हम जन्मदिन मना रहे हैं,।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे