उज्जैन विनोद मिल श्रमिकों के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें बेघर नहीं किया जाए। यदि मकान हटाए जाना जरूरी ही है तो पहले वैकल्पिक इंतजाम किए जाए। गुरुवार को श्रमिक परिजनों व ननि के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने मीडिया से चर्चा में कहा करीब 140 परिवारों को तहसीलदार की तरफ से नोटिस जारी किए हैं। बार-बार चेतावनी मिल रही है कि नोटिस की अवधि समाप्त हो गई है। लिहाजा अब कभी भी टीम आकर सभी को हटा देगी। ऐसे में परिवार चिंता में व परेशान है। इन्होंने बताया कि अधिकांश परिवार तो यहां 70-75 वर्ष से रह रहे हैं। श्रमिकों ने कहा मुख्यमंत्री आश्वस्त करके गए थे सभी को पट्टे देंगे, फिर मकान खाली करने के नोटिस क्यों दिए जा रहे हैं। एसडीएम कल्याणी पांडे से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल बिनोद मिल की चाल में किसी तरह की कार्रवाई एक-दो दिन में नहीं की जा रही है।
2022-12-02