उज्जैन 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को मुख्य वक्ता केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया ने सम्बोधित किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया ने कहा कि बाबा साहब ने हम सबको समानता का अधिकार दिया है और विश्व का सबसे उत्तम संविधान लिखा है कांग्रेस ने बाबा साहब का चित्र भी संसद के सेंट्रल हॉल में कभी नहीं लगाया भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया,आज प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बाबा साहब के विचारों पर चलकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही है आज जो हमारा वर्ग पक्के मकान में रहा हैं वह सब प्रधानमंत्री मोदी जी की ही देन है। हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का बस्तियों में जाकर दलित वंचित शोषित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाए यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को पूर्व महापौर मीना जोनवाल, सत्यनारायण खोईवाल, विक्रम सिंह गोंदिया ने भी संबोधित किया । वरिष्ठ नेता सुरेश गिरी,संजय अग्रवाल, ओमप्रकाश मोहने सहित बड़ी संख्या में मोर्चा पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा महामंत्री सुनील चावंड ने किया एवं आभार मनोज नागदेवे ने माना।
–