*भाजपा ने मनाया दशहरा मिलन समारोह*
भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा दशहरा मिलन समारोह भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अध्यक्षता में लोकशक्ति कार्यालय पर आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी उत्सव वास्तव में रावण पर विजय प्राप्त करना नहीं है, विजयादशमी का वास्तव में अर्थ हमारी भारतीय संस्कृति परंपरा, रावण से पहले भी भारत था रावण से पहले भी सनातन संस्कृति थी और विजयादशमी का अर्थ है सीमा उल्लंघन, हमारी निर्धारित सीमा को लांघकर विजय प्राप्त करे । वह सच्चे अर्थों में विजयदशमी होती है। यह विजय मनोरथ की है, सफलता की मनोवृत्ति, संघर्ष की मनोवृत्ति, विजय की मनोवृति में भी दिशा सही हो । विजय प्राप्त करने में हम दिशा नहीं भटके विजय प्राप्त करने में हमारी क्षमता, युक्ति, बुद्धि, योग्यता, चातुर्य ये तमाम गुणों के साथ हम अपने जीवन में सफल हो यही विजयादशमी है । दशहरा पर्व पर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, केंद्रीय संसदीय समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, रमेश शर्मा, अशोक प्रजापत, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, वीरेंद्र कावड़िया, सोनू गेहलोद, रूप पमनानी, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।
2022-10-06