संगिनी ग्रुप ने सफलतापूर्वक कड़ी सुरक्षा के बीच सैनिक भाइयों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया इस बार संगिनी ग्रुप जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर 12 मुला सेक्टर सांबा सेक्टर और आर एस पुरा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सुचेतगढ़ में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व जब हम राखी पर पहुंचे तो सैनिक भाइयों ने बताया कि हमारी तो घर से अभी तक राखियां जो हमारी बहनों ने पोस्ट की थी अभी तक हमारे पास नहीं पहुंची है पर आप बहनों ने आकर रक्षाबंधन के त्यौहार की खुशी हमारे अंदर जागृत कर दी और हमें भी लगा कि आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और हम उस त्योहार की खुशियां महसूस कर रहे हैं आप लोगों के आने पर उस वक्त भाइयों की आंखों में आंसू थे और दिल में खुशी भी झलक रही थी इस त्यौहार को मनाने संगिनी ग्रुप के सदस्य अध्यक्ष ममता सांगते डॉ मनीष राय समीक्षा व्यास भागवती महावर पुष्पा वाली सोनल जोशी अर्चना उपाध्याय चंद्रकांता डागर लीना उपाध्याय शोभा शोभा मुंगेर मन अश्वनी डागर राजेंद्र बाली रमेश महावर सावन डागर राजकुमार मुंगेर पीयूष आहूजा सभी सदस्यों ने मिलकर बॉर्डर पर सैनिक भाइयों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया और सब के साथ उनकी खुशियों में शामिल होकर उनकी खुशियों को दुगुना किया वही बीएसएफ के कमांडेंट सर त्यागी जी ने संगिनी ग्रुप को चिनार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
2022-08-17