नगर पालिक निगम में सभापति निर्वाचित होने पर भाजपा द्वारा श्रीमती कलावती यादव का जोरदार स्वागत

Listen to this article

नगर पालिक निगम में सभापति निर्वाचित होने पर भाजपा द्वारा श्रीमती कलावती यादव का जोरदार स्वागत
उज्जैन नगर पालिका निगम के सभापति के रूप में भाजपा की वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती कलावती यादव निर्वाचित हुई उन्हें 54 में से 39 मत प्राप्त हुए । निर्वाचन की प्रक्रिया के पश्चात श्रीमती यादव का भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि श्रीमती कलावती यादव का पार्षद के रूप में यह छटा कार्यकाल है और उनके नगर पालिक निगम में सभापति निर्वाचित होने पर नगर निगम के बोर्ड को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा । आज भाजपा की केंद्र में प्रदेश में और नगर में सरकार है जिससे हमारी जवाबदारी और बढ़ जाती है आमजन ने जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है और आमजन की समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है ।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन की जनता ने पूरे विश्वास के साथ महापौर ओर बड़ी संख्या में हमारे पार्षदों को जिताया है और आज नगर पालिका निगम में सभापति के रूप मे बहन कलावती यादव निर्वाचित हुई हैं में उन्हें बधाई शुभकामनाएं देता हूं साथ ही अब हमें उज्जैन की जनता के विश्वास पर खरा उतरना है साथ ही पार्टी का वोट प्रतिशत भी बढ़ाना है जिसके लिये आमजन की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करना है ।
इस अवसर पर नव निर्वाचित सभापति श्रीमती कलावती यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास किया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगी और उज्जैन के विकास के लिए नगर के महापौर व पार्षदों के साथ बगैर किसी भेदभाव के साथ सबको साथ लेकर कार्य करूँगी। निगम की अपील समिति के सदस्य के रूप मे श्री गजेंद्र हिरवे, श्री पंकज चौधरी, श्रीमती नीलम राजा कालरा निर्विरोध निर्वाचित हुए । स्वागत समारोह को महापौर श्री मुकेश टटवाल , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती ने भी संबोधित कर शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर श्री जगदीश अग्रवाल, श्रीमती मीना जोनवाल, श्री अशोक प्रजापति, श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, रामेश्वर दुबे, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, अनिल शिंदे, विशाल शर्मा, श्रीमती प्रमिला यादव, सुश्री विनीता शर्मा, रजत शर्मा, सुश्री भारती प्रपन्ना सहित पार्षदगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे