परमपूज्य स्वामी बालकदास जी का 78वाँ वर्षी उत्सव अलखमेहरधाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर ( शिवाजी पार्क) में ब्रह्मलीन अनन्तश्री विभूषित 1008 स्वामी बालकदास जी महाराज का 78 वाँ वर्षी उत्सव महन्त स्वामी आत्मादास उदासीन के सान्निध्य में मनाया जा रहा है।

Listen to this article

परमपूज्य स्वामी बालकदास जी का 78वाँ वर्षी उत्सव अलखमेहरधाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर ( शिवाजी पार्क) में ब्रह्मलीन अनन्तश्री विभूषित 1008 स्वामी बालकदास जी महाराज का 78 वाँ वर्षी उत्सव महन्त स्वामी आत्मादास उदासीन के सान्निध्य में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रथम दिवस 30 जुलाई को अखंडपाठ साहेब प्रारम्भ, द्वितीय दिवस 31 जुलाई को सत्संग व बटुकभोज तथा तृतीय दिवस 01 अगस्त को सत्संग अरदास, भोगसाहेब के साथ समापन होगा । आश्रम के प्रवक्ता डॉ. संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि देश के प्रख्यात संत, महंत, गुणी, ज्ञानीजन स्वामी हंसदास, स्वामी स्वरूपदास ( बालक मंडली – रीवा) के प्रवचन दैनिक प्रातः 9 से 12 बजे तथा सायं 5 से 8 बजे होंगे। आश्रम केसंत-मंडल ने सत्संग-कीर्तन में सभी धर्मालुजनों से उपस्थित होने तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे