करवा चौथ पर मां कामाख्या का सिंदूर और कपड़ा भेंट करेंगे उज्जैन | मां कामाख्या का सिंदूर व कपड़ा माता-बहनों को निःशुल्क रूप से प्रसाद बतौर भेंट किया जाएगा। में स्थापित माताजी की प्रतिमा। शांति पैलेस के पीछे शिप्रा नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पर जीवनखेड़ी के समीप खेत में मंदिर का निर्माण समाजसेवी डॉ. केसी नागवंशी और पत्नी उषा नागवंशी ने 20 वर्ष पहले करवाया था। जहां पर मां करवाचौथ की प्रतिमा विराजित है। प्रतिवर्ष करवा चौथ के दिन बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए माता-बहनों के साथ श्रद्धालु आते हैं। करवा चौथ के दिन दर्शन करने के लिए मंदिर के पट खोले मंदिर जाते हैं। गत दिवस डॉ. नागवंशी और पत्नी उषा असम के मां कामाख्या मंदिर पहुंचे और दर्शन करने के बाद मां से सिंदूर और कपड़ा लेकर आए हैं। यह सिलसिला कई वर्षों से निरंतर चल रहा है। करवा चौथ पर मंदिर परिसर में कार्यक्रम भी रखा जाएगा, जहां पर धार्मिक एवं समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
2022-07-22