उज्जैन नाम फायनल होने के पहले ही नामांकन दाखिल किया कांग्रेस महापौर उम्मीदवार महेश परमार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया और भाजपा ने अभी तक 54 वार्डो के उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार नहीं की है। इसके बाद भी दोनों की दलों के दावेदार चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे है। कई ने नामांकन पत्र तो खरीद लिए तो कुछ ने पार्टी की हरी झंडी मिले बगैर ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बुधवार को नगर निगम के 7 वार्ड के लिए 8 नामांकन पत्र जमा हुए। नामांकन जमा करने की तिथि 18 जून है। यानि गुरुवार सहित केवल तीन दिन बचे है। उप जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार वार्ड 23 के लिए श्याम, वार्ड 2 से लीलाधर जादव, वार्ड 37 से संतोष कुमार सिसौदिया, वार्ड 39 से जितेंद्र तिलकर व जितेंद्र कुवाल, वार्ड 40 से निर्मला बोड़ाना, वार्ड 42 से शांति भायल और वार्ड 44 से मोनिका चित्तौड़ा ने नामांकन दाखिल किया है। चार शीर्ष नेताओं से सहमति के बाद नामांकन वार्ड 44 से मोनिका चित्तौड़ा ने भाजपा की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया है। मोनिका चित्तौड़ा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश चित्तौड़ा की बहू है। पार्टी द्वारा नाम तय नहीं किए जाने के पहले ही नामांकन दाखिल करने के संबंध में मोनिका चितौड़ा के पति पुष्पेन्द्र चित्तौड़ा का कहना है कि हमारी पार्टी के चार शीर्ष नेताओं से बात होने के बाद मोनिका को वार्ड-44 से प्रत्याशी बनाने के लिए सहमति होने पर नामांकन दाखिल किया है। पार्टी का बी-फार्म बाद।
2022-06-16