*श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में मं‍गलवार से शुक्रवार तक नियत समय में श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन*          

Listen to this article

*श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में मं‍गलवार से शुक्रवार तक नियत समय में श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन*

उज्जैन 10 मई 2022 ।आज सोमवार को लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया की अध्‍यक्षता में जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्‍पन्‍न हुई। उक्‍त बैठक में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों एवं दर्शन व्‍यवस्‍था के संबंध में चर्चा की गयी ।
श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के आंतरिक व बाहरी परिसर में बृहद स्‍तर पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में वर्तमान में दर्शन व्‍यवस्‍था में परिवर्तन किये गये है।
श्री धाकड में बताया कि, सांसद श्री फिरोजिया की मंशानुसार *पूर्व से ही  मंगलवार से शुक्रवार तक भीड की स्थिति को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के दोपहर 01 से 04 बजे तक गर्भगृह में निशुल्‍क प्रवेश  दिया जा रहा है।* जिससे श्रद्धालुओं में उत्‍साह दिखायी दे रहा हैं। साथ ही भगवान श्री महाकालेश्‍वर का स्‍पर्श पाकर वे स्‍वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहे है।
ज्ञात हो कि, सामान्‍य दर्शनार्थी बडा गणेश मंदिर के सामने से लाईन में लगकर 4 नम्‍बर द्वार से मंदिर में प्रवेश कर विश्राम धाम, मार्बल गलियारा , मंदिर परिसर से कार्तिकेय मंडपम् की रैम्‍प से नीचे उतर कर गणपति मंडपम् के बैरिकेट्स से श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन कर निर्गम रैम्‍प से मंदिर परिसर में 5 नंबर द्वार से प्रस्‍थान कर रहे है।
इसी प्रकार प्रोटकाल श्रद्धालु श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने फेसिलिटी सेन्‍टर से प्रवेश कर, निर्माल्‍य द्वार से सुर्यमुखी हनुमान की सीढियों से सभामण्‍डप, काले गेट से होकर गणपति मण्‍डपम् के बैरिकेट्स से श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन कर पुन: उसी मार्ग से निर्गम की ओर प्रस्‍थान कर र‍हे हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे