*12वी पास छात्र-छात्राओं के लिये 500 रिक्तियां, 20 अप्रैल को आईटीआई में विशेष रोजगार मेले में होगी भर्ती*

Listen to this article

*12वी पास छात्र-छात्राओं के लिये 500 रिक्तियां, 20 अप्रैल को आईटीआई में विशेष रोजगार मेले में होगी भर्ती*
उज्जैन 19 अप्रैल। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत ने जानकारी दी कि बुधवार 20 अप्रैल को प्रात: 11 बजे मक्सी रोड स्थित आईटीआई कॉलेज में 12वी पास छात्र-छात्राओं के लिये विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इसमें यशस्वी ग्रुप एवं एकटेक एड्यूमेंटेज ग्रुप द्वारा देवास एवं पीथमपुर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे वॉल्वो, आइशर, पिनेकल, सिमबायोटेक, एलएनटी, ग्रेट गैलन आदि में छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। विभिन्न कंपनियों द्वारा 9125 रुपये से 11500 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जायेगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने दस्तावेजों की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड सहित आईटीआई में उपस्थित हो सकते हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे