उज्जैन श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव परम पूज्य सद गुरूदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से प्रचीन उजड़खेडा़ हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन मे रविवार 26 दिसम्बर को हनुमान जी को 56 भोग लगाया जाऐगा एंव भण्डारा दिनांक 27 दिसम्बर सोमवार को कोविड से संबंधित शासन की गाइडलाइन के नियम अनुसार चलीत भण्डारे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी आषीस पुजारा ने दी।
श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव एवं भण्डारा रविवार 26 दिसम्बर को 108 हनुमान चालीसा का पाठ एवं डॉ हनुमान जी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दंदरौआ धाम आश्रम पर हनुमान अष्टमी महोत्सव व पुर्ण आहुति एवं भण्डारे का आयोजन दिनांक 27 को दोपहर 11 बजे से शुरू किया जाएगा स्थान दंदरौआ धाम आश्रम उजड़ खेडा हनुमान मंदिर के पिछे बड़नगर रोड पर यह जानकारी बंटी भाई ने दी है।