उज्जैन आज एक दिसम्बर को हाथ करघा एवं हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ होगा
उज्जैन 1 दिसम्बर । कालिदास अकादमी परिसर में हाथ करघा एवं हस्त शिल्प मेला का आयोजन होगा। मेला एक दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री दिलीपसिंह गुर्जर, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार एवं श्री मुरली मोरवाल की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। शुभारम्भ एक दिसम्बर को शाम 6 बजे कालिदास अकादमी परिसर में होगा। इस आशय की जानकारी जिला पंचायत के प्रधान श्री करण कुमारिया एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने दी।